ई वेस्ट रीसाइक्लिंग प्रक्रिया

ई वेस्ट रीसाइक्लिंग – रोजमर्रा में काम आने वाले आईटी उपकरण जैसे 4 मोबाइल, लैपटॉप या कांज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे- वॉशिंग मशीन, टीवी या मेडिकल मशीनरी, खिलौने आदि इलेक्ट्रॉनिक-वेस्ट की श्रेणी में आते हैं।

तो आईये जानते है ई वेस्ट रीसाइक्लिंग की प्रक्रिया क्या होती है और ऐसे 5 आसान और सुरक्षित उपाय जिनको अपनाकर आप इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट को रीसायकल कर सकते है |

देश के हर राज्य में ई-वेस्ट के रजिस्टर्ड रीसाइक्लिंग प्लांट है। राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट के लिए अभियान चलाकर शहरों और औद्योगिक वेस्ट को रीसाइकलर्स तक पहुंचाते हैं। हम अपना इलेक्ट्रॉनिक-वेस्ट रजिस्टर्ड रीसाइकलर्स या उनके कलेक्शन सेंटर्स में दे सकते हैं।

ई वेस्ट रीसाइक्लिंग प्रक्रिया
ई वेस्ट रीसाइक्लिंग

ई वेस्ट रीसाइक्लिंग प्रक्रिया

पहले ई-वेस्ट में जो प्लास्टिक, ग्लास, मेटल और प्रिंटेड सर्किट बोर्ड है, उसको अलग किया जाता है। इनमें बहुमूल्य धातु जैसे- सोना, चांदी, तांबा आदि पाए जाते हैं। यह रीसाइक्लिंग असंगठित क्षेत्र में भी की जाती है जो पर्यावरण संरक्षण के उपाय मानकों के अनुरूप नहीं होते।

मोबाइल फोन, लैपटॉप में संवेदनशील जानकारियां होती है। डिस्मेंटलिंग से पूर्व डाटा को स्थाई रूप से हटाना आवश्यक है। डाटा शेष रह जाता है, तो उसको पूर्ण रूप से नष्ट करने की जिम्मेदारी संबंधित डिस्मेंटलर्स या रीसाइकलर्स की होती है।

ई-वेस्ट नष्ट करने के 5 आसान-सुरक्षित उपाय

  1. इन उपकरणों को जलाएं नहीं, इनसे जहरीली गैसें निकलती हैं, जो हानिकारक होती हैं।
  2. जो सामान ठीक हो, उसे जरूरतमंदों को दान कर दें।
  3. ई वेस्ट रीसायकल करने के लिए सिर्फ उन्हीं संस्थानों को दें, जो अधिकृत रिसाइकिल सेंटर हों अर्थात एक मान्यता प्राप्त संस्था हो |
  4. पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामानों को नजदीकी ई-कचरा संग्रह केंद्र में जमा करें।
  5. निगमों और संस्था की ओर से आयोजित ई-वेस्ट ड्राइव में भाग लें|