फाइनेंसियल प्लानिंग (निवेश) – हर व्यक्ति को अपने जीवन मे अपने लिए और अपने परिवार के लिए फाइनेंसियल प्लानिंग करनी चाहिए जिससे की वो पैसा आपके बुरे वक्त मे काम आ सके |
फाइनेंसियल स्थिरता के लिए हमे अपने जीवन मे अलग अलग चरणों पर कुछ न कुछ निवेश करना चाहिए और इसकी जरुरत भी है करियर की शुरुवात फाइनेंसियल प्लानिंग का सबसे पहला चरण है जब हम अपने वित्तीय निवेश की शुरुवात कर सकते है
करियर के बिच मे हमे अपने विवाह और अपने बच्चो की शिक्षा और उनके प्रति आने वाले खर्चो के लिए निवेश करना पड़ता है
और जब आप रिटायर हो जाओगे तब आपके खाते मे नियमित वेतन (आय) आना बंद हो जाएगी तो ऐसे मे आपके जीवन मे किये गए निवेश ही आपको घर चलाने मे सहायता करेगे और उसके बाद आपको अपने फंड को ऐसे निवेश करना होगा जिससे आपको हर माह इतना पैसा मिल सके जिससे आप अपने जीवन को चला सके |

अपने जीवन मे फाइनेंसियल प्लानिंग (निवेश) कैसे करे
अपने जीवन मे आपको हर कदम पर कुछ न कुछ करने के लिए आपको धन की जरुरत पड़ती है तो इसके लिए आपको अपनी बढ़ती उम्र के हिसाब से समय समय पर कुछ ना कुछ निवेश करना पड़ेगा
तो आईये जानते है आपको निवेश किस प्रकार करना चाहिए ताकि आपके ख़राब समय पर सही मात्रा मे पैसा उपलब्ध हो और आप हर मुसीबत से बच सके |
करियर की शुरुवात (25 से 35 वर्ष आयु) मे ऐसे करे निवेश
करियर की शुरुवात मे हमे कुछ ऐसे पॉलिसीस को लेना पड़ेगा जिससे हम अपने और अपने परिवार की सुरक्षा और आपातकालीन स्थति मे खर्च कर सके |
एक्सीडेंट पालिसी – यह पोलिसी बहुत सस्ती आती है और प्रति लाख रूपये के हिसाब से लगभग 100 से 200 रूपये के बिच रहती है इसलिए अपने परिवार के सदस्य को देखते हुए यह पालिसी ले |
बीमा – बीमा या टर्म बीमा आपके परिवार के लिए बहुत लाभकारी है इसलिए आपको अपनी वार्षिक आय के लगभग कम से कम 12 से 15 प्रतिसत के बराबर एक टर्म बीमा लेना है |
मेडिक्लेम पालिसी – अपने और अपने माता पिता के लिए कम से कम 10 लाख तक का मेडिकल पालिसी आपको लेनी चाहिए अगर आपके माता पिता आप के ऊपर निर्भर है तो आपको यह कठिन समय मे मदद करेगी |
इमरजेंसी (आपातकालीन) फण्ड – आपको अपने 6 महीने के खर्च के बराबर एक फण्ड बनाना चाहिए जो आपको अगर आपकी नौकरी चली जाये या कोई और बाधा आ जाये उस समय आपको काम आये ताकि आपको कोई परेशानी न हो |
इक्विटी फण्ड – यह एक थोड़ा जोखिम भरा फण्ड है लेकिन आप कुछ पैसा इक्विटी फण्ड मे भी निवेश करे क्योकि अभी आपकी उम्र कम है इसलिए आप कुछ रिस्क ले सकते है इसलिए आप कुछ अच्छे रिटन देने वाले कुछ स्माल कैप फण्ड मे निवेश कर सकते है |
वित्तीय लक्ष्य – अगर आपको घर खरीदना है और आपको लगता है की आगे जाके कुछ चीजों जैसे विवाह, शिक्षा, फैमिली प्लानिंग जैसे विषय पर आपको धन की जरूरत पड़ेगी तो उसे पहले से ही प्लान करके रखे |
मिड करियर (45 वर्ष आयु ) मे फाइनेंसियल प्लानिंग
अगर आपको लगता है की आपका आधा करियर बीत चूका है तो सबसे पहले आपको अपने वित्तीय लक्ष्यों जैसे की अपने बचो की उच्च शिक्षा, उनका विवाह और अपने अन्य कोई बड़ा काम के प्रति समीक्षा करनी चाहिए और उनके लिए पर्याप्त फण्ड और उचित बंदोबस्त है या नही के बारे में देखना है |
स्वास्थ्य बीमा – अगर आपने अभी तक एक स्वास्थ्य बीमा नही ख़रीदा है तो आपको एक उचित राशि निर्धारित करके हर व्यक्ति 10 लाख तक का वयक्तिगत कवर का बीमा लेना चाहिए या एक फ्लोटर प्लान लेना चाहिए |
लागतो का सही अनुमान – अगर आप अपने आने वाले बड़े लक्ष्यों जैसे की विवाह, बच्चो की उच्च शिक्षा के करीब है तो बेहतर रहेगा की आप उन कार्यो को करने मे लगने वाली वास्तविक राशि का अनुमान लगाए और अगर कुछ कमी है तो अधिक धन संचित करना शुरू कर सकते है |
अगर आपको लग रहा है की कही से मदद मिलना मुश्किल है तो आप कुछ कार्यो मे कटौती कर सकते है जैसे की शिक्षा की तुलना मे विवाह कम महत्वपूर्ण है यदि पढाई मे धन कम पड़ रहा है तो विवाह के लिए निवेश की राशि में कटौती कर सकते है |
रिटायरमेंट (55 से 65 साल उम्र) मे ऐसे करे निवेश
स्वास्थ्य बीमा – अगर आपने पहले ही स्वास्थ्य बीमा ले रखा है तो उस बीमा को बढ़ा कर 15 से 20 लाख तक कर देना चाहिए और अगर नहीं ले रखा है तो जल्द ही एक स्वास्थ्य बीमा लेना चाहिए |
अगर आप अपने करियर के अंतिम चरण में आ चुके है और एक वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी मे आ गए है तो आप 30 से 40 लाख रूपये वरिष्ठ नागरिक बचत योजना मे निवेश कर सकते है जो अभी 8.2 % के दर पर ब्याज देता है और अगर महीने के खर्च के लिए धन की आवश्य्कता है तो आप पोस्ट ऑफिस मासिक योजना, आरबीआई फ्लोटिंग रेट बांड भी खरीद सकते है |
अगर आप कुछ रिस्क भी ले सकते है अर्थात आपके पास ऐसा पैसा पड़ा है जो अगर कुछ कम भी हो जाये तो भी आप संतुलन में रह सकते है तो आप उन पैसो को एमआईपी स्किम जैसे एग्रेसिव हाइब्रिड फण्ड मे लगा सकते है और अपने पोर्टफोलिओ में से 25 से 30 % हिस्सा लार्ज केप फण्ड में रख सकते है |
ध्यान रहे की आप कोई अनुचित जोखिम ना ले