आज हम एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे मे जानेगे जिसको आप घर बैठे आसानी से बहुत ही कम लागत मे शुरू कर सकते है और एक अच्छी खासी आमदनी कमा सकते है |
आज के दौर में जब महिलाएं घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने की राह पर हैं और हर व्यक्ति अपने एक से ज्यादा आय के साधन बनाना चाहता है लेकिन हर किसी के पास इतना पैसा नही होता की वो निवेश करके कुछ अलग कर सके | ऐसे मे आपके लिए मैं एक बिजनेस आइडिया लेके आया हु जो आप कुछ ही पैसो मे शुरू कर सकते है | तो आईये जानते है उस बिजनेस के बारे मे विस्तार से
बिजनेस आइडिया – पर्सनलाइज्ड गिफ्ट
पर्सनलाइज्ड गिफ्ट क्यूरेटर या फिर यु कह लो गिफ्ट को अपने अनुसार नए नए तरीको से पैक करके ग्राहकों को देना | यह बिजनेस आइडिया अभी के समय मे एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभर रहा है।
यह एक ऐसा काम है, जिसे महिलाएं या पुरुष घर बैठे अपने समय और सुविधा के अनुसार कर सकती हैं। इसमें किसी बड़े ऑफिस या भारी निवेश की जरूरत नहीं होती। बस थोड़ी रचनात्मक सोच, ग्राहकों की पसंद समझने की कला और सोशल मीडिया की जानकारी चाहिए।
काम कैसे शुरू करे – अगर आप घर से कुछ नया और रचनात्मक करना चाहती हैं, तो यह काम आपके हुनर और जुनून को एक नया आकार दे सकता है।
शुरुआत छोटे स्तर से करें। कुछ सैंपल तैयार कर सोशल मीडिया पर प्रमोट करें और फिर धीरे-धीरे एक भरोसेमंद ब्रांड बनाएं। ये न सिर्फ आपकी पहचान बनाएगा, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक मजबूत कदम भी होगा|
काम की जानकारी – पर्सनलाइज्ड गिफ्ट क्यूरेटर का काम खास मौकों के लिए कस्टमाइज गिफ्ट का चुनाव करना होता है। भावनाओं से भरा उपहार तैयार करना इस पेशे की खूबी है। इसलिए आपको बस त्यौहार और ग्राहकों की पसंद के अनुसार गिफ्ट को अलग अलग रूप मे कस्टमाइज तरीके से पैक करना होगा |
